Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, June 19, 2024

गुणवत्ता के नाम पर लीपा पोती का खेल- बरसते पानी में डामरीकरण सड़क का चालू है कार्य



गुणवत्ता के नाम पर लीपा पोती का खेल- बरसते पानी में डामरीकरण सड़क का चालू है कार्य 


 इंजीनियर से मिली भगत कर  सड़क निर्माण, नाली निर्माण व स्लैब निर्माण सहित कई कार्यों में अ रही भ्रष्टाचार की बू- कार्यों के भौतिक सत्यापन कराने उठ रही है मांग 


 रसूखदारों को लाभ पहुंचाने मंसूर के ज़मीन मे बनी सडक के तर्ज पर 1 करोड़ 26 लाख का हुआ टेंडर 


 कई वर्षों से जमी इंजीनियर जारी है गुणवत्ता विहीन कार्य - कमीशन के फेर में हो रहा सरकारी पैसे का दोहन 



इंट्रो:- जिले की नगर पालिका कोतमा मे भर्रे शाही का आलम इस कदर छाया हुआ है कि नपा कोतमा में कांग्रेस की परिषद बैठते ही ठेकेदार द्वारा अधिकारियों व इंजीनियर के साथ मिली भगत कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने का कार्य शुरू किया गया जो शाफ तौर पर कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को ठेका देते हुए निर्माण कार्यों में जमकर एस्टीमेट के विपरीत कार्य करने की खुली छूट अधिकारियों व इंजीनियरो द्वारा दे दी गई है जोकि कुछ महीना पहले बने सड़क अब टूटने लगी है कायाकल्प के नाम पर भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है  सड़क हो या फिर स्लैब -नाली हो या फिर नाला निर्माण में जारी है जमकर गड़बड़ झाला! हालांकि अध्यक्ष उपाध्यक्ष नें भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा युक्त तो हुए लेकिन   पी. आई. सी में आज भी कांग्रेसी पार्षद मौजूद है जो नगर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है पर्दे के पीछे से कांग्रेसी मानसिकता वाले ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण भाजपा की जमकर बदनामी हो रही है!


कोतमा :- बीते दिनों नगर पालिका बिजुरी में मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शक्त निर्देशन देते हुए कहा था कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए मुख नगर पालिका अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया कि सभी निर्माण अधिनियम कार्यपद प्रदर्शित के साथ गुणवत्ता युक्त समय सीमा पर कराया जाए लेकिन नपा कोतमा के अधिकारी व इंजीनियर द्वारा मंत्री जी के निर्देशन को किनारे करते हुए मनमानी तरीके से जिस तरह से वार्ड क्रमांक 1 में बी. टी. सड़क लगभग 8 लाख की बताई जा रही है जिसका निर्माण बरसते पानी में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जो सीधे-सीधे ठेकेदार व इंजीनियर के मिली भगत को प्रदर्शित कर रहा है! जो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंत्री जी के निर्देशन का भी असर नापा कोतमा के इंजीनियर व अधिकारियों को किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ता है जिसके कारण मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहे हैं!


 निर्माण कर में जमकर अनियमितता 

 नगर पालिका कोतमा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य एस्टीमेट के विपरीत किया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र में हुए सड़क व नाली निर्माण कार्य जो अब टूटने लगे हैं वह गुणवत्ता की पोल खोलते दिखाई दे रहा है अपने मनमर्जी के तर्ज पर कार्य चल रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है यदि चल रहे कार्य व बीते 1 साल के कार्यों की भौतिक सत्यापन उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कराया जाए तो लगभग करोडो के भ्रष्टाचार का मामला उजागर होगा कायाकल्प के नाम पर भी घटिया मटेरियल का इस्तेमाल कर जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है  गुणवत्ता सही न होने के कारण कुछ जगहों की सड़क टूटनी भी शुरू हो गई है इस तरह करोडो खर्च होने के बाद भी नगर विकास की जगह ठेकेदारों के साठ -गांठ कर कमीशन के फेर में भ्रष्टाचार को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा है!


रसूखदारों को लाभ देने 1 करोड़ 26 लाख का हुआ टेंडर


 नगर पालिका कोतमा द्वारा 4 अक्टूबर 2023 मे टेंडर आईडी क्रमांक-2023_UAD_304185_1 लगाया गया जिसमें विशेष निधि से आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड क्र.-02 बजाज शोरूम के सामने से वार्ड क्रमांक-01 स्थित अटल चौपाटी तक कार्य का टेंडर किया गया जोकि उक्त जगह जाने के लिए में सड़क के अटल द्वार से अटल चौपाटी तक पहले से सड़क बनी हुई है इसके विपरीत सरकारी पैसे के दोहन व रसूखदारों को लाभ पहुंचाने के लिए एक करोड़ 26 लाख रुपए का टेंडर करा दिया गया जिसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक-07 स्थित मयूर ढाबा के पीछे मंसूर के प्राइवेट भूमि पर नपा द्वारा व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने व अवैध प्लाटिंग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था हालांकि विशेष निधि के पैसों का रसूखदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जिस प्रकार अधिकारियों द्वारा ठेकेदार व रसूखदारों के साथ साठ- गांठ कर करोड़ों रुपए का सड़क और नाली निर्माण कार्य करने ठेकेदार को खुली छूट दे डाली है इस मामले पर समय रहते उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेकर उक्त जगह की जांच करना चाहिए जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग ना हो सके!

 शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 


कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली का निर्माण 37 लाख 20 हजार 115 रुपये की लागत से कोतमा के वॉर्ड 07 में हो रहा है, जिसका प्रोजेक्ट क्रमांक, SP1-417-23-039 है ज्योति नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ठेकेदार को निर्माण कार्य के लिए दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में भारी लापरवाही करते हुए गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है वर्तमान में 100 मीटर की नाली का निर्माण किया गया है जिसमें कंक्रीट सीमेंट और  लोहे की छड़ निर्धारित मात्रा व प्राक्कलन के विपरीत इस्तेमाल की गई है नाली के बेसमेंट और भीतरी हिस्सों पर एस्टीमेट के अनुसार सीमेंट और छड़ की मात्रा उपयोग नहीं की गई है वहीं नाली पूर्णता गुणवत्ता विहीन है!


 स्लैब निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार- टूटते ही गुणवत्ता की खुली पोल 

नगर पालिका कोतमा मे इन दिनों विभिन्न वार्डों में खुली नालियों को ढकने के लिए स्लैब निर्माड़ का कार्य जिस ठेकेदार को दिया गया है उसके द्वारा स्लैब निर्माण कार्य में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है इंजीनियरों की माने तो तीन बाई दो के स्लैब निर्माण कार्य में 5 और 9 के कांबिनेशन में छड़ डाला जाना चाहिए जिससे स्लैब मजबूत रहे लेकिन वार्ड क्रमांक 4 मे लगे स्लैब टूटने से  ठेकेदार के सामानों की गुणवत्ता व इंजीनियर की मिली भगत उजागर होते प्रतीत हो रही है स्लैब निर्माण के नाम पर जिस प्रकार सरकारी पैसे खर्च किए जा रहे हैं लेकिन गुणवत्ता शून्य दिखाई दे रही है जो नालियों मे लगने के बाद से ही टूटने का दौर भी शुरू हो गया है यदि समय रहते जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पालिका के सरकारी पैसे का मिली भगत कर बंदर बांट कर लिया जाएगा यदि समय रहते भौतिक सत्यापन कर उचित व ठोस  कार्यवाही नहीं की गई तो बनी नपा बिल्डिंग में अभी तो दरार है लेकिन फंड के नाम पर पूरा खोखला हो जाएगा!


 बरसते पानी में बी.टी सड़क निर्माण कर 

नपा के वार्ड क्रमांक 1 में ठेकेदार द्वारा लगभग आठ लाख कीमत की बनाई जा रही बी. टी. सड़क निर्माण कार्य जो स्टीमेट के विपरीत बनाई जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण देर शाम हुई बारिश के बीच ठेकेदार द्वारा आनन फानन में बरसते पानी में ही सड़क कार्य किया जा रहा था जोकि बरसते पानी मे बनाया जा रहा है बरसते पानी में बन रही सड़क जल्दी टूट जाएगी उसके कारण वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण का रोकने का विरोध भी किया लेकिन ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य नहीं रोका और बरसते पानी के बीच सड़क निर्माण कार्य जारी रखा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है!


 भौतिक सत्यापन की उठ रही मांग

 नगर पालिका कोतमा में इंजीनियर ओमवती के पद स्थापना से लेकर जेम पोर्टल द्वारा खरीदी किए गए सामान, डीजल खपत, मरम्मत, जीरो से लेकर 1 लाख तक निर्माण व सप्लाई कार्य और नगर में चल रहे निर्माण कार्यों की भौतिक सत्यापन की मांग नगर की जनता द्वारा किया जा रहा है जिससे अनिमित हुआ गुणवत्ता विहीन कार्यों पर रोक लग सके और नपा में चुनिंदा कुछ ठेकेदार द्वारा ही टेंडर लिए जा रहे हैं इस विषय को भी गंभीरता से लेते हुए उक्त ठेकेदार द्वारा कराया जा रहे कार्यों की जांच एवं भौतिक सत्यापन करते हुए कार्यवाही की मांग नगर की जनता द्वारा तेजी से की जा रही है!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages