Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, June 25, 2024

आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करने वाले मीसाबंदी जुगल किशोर गुप्ता का किया गया सम्मान



आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करने वाले मीसाबंदी जुगल किशोर गुप्ता  का किया गया सम्मान  


बिजुरी :-भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजुरी के नेतृत्व में  कांग्रेस शासन काल मे लगे आपातकाल के विरुद्ध (काला दिवस )संघर्ष करने वाले मीसाबंदि सम्मानीय जुगलकिशोर गुप्ता का सम्मान आज उनके निवास में जाकर साल श्रीफल देकर किया गया। देश के लोकतंत्र की रक्षा में हमारे लोकतंत्र में मीसाबंदियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।आपातकाल  देश के इतिहास का वह काला अध्याय बन गया जब कुंवारों , नाबालिगों , बूढ़ों की जबरदस्ती नसबंदी कर दी गयी थी। मीडिया को कुचल कर रख दिया गया। अखबारों में खबरों के प्रकाशन  पर नियंत्रण लगा दिया गया । धरना,प्रदर्शन,आंदोलन करने पर रोक लगा दी गयी थी।आवाज उठाने वाले, सत्ता प्रतिष्ठान का विरोध करने वाले , आंदोलन करने वाले नेताओं,कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जेलों में डालकर बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था। यही कारण है कि लगभग 50 साल बाद आज भी जब  25 जून की तारीख आती है तो कांग्रेस का क्रूर अधिनायकवादी काला स्याह चेहरा जनता के सामने आ जाता है।

सम्मान समारोह में भाजपा जिलामंत्री  गुंजन साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष  भूपेन्द्र महरा जी,मंडल महामन्त्री रविन्द्र शर्मा,मितेश मित्तल,नगरपालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका उपाध्यक्ष  प्रीती शर्मा,वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद  कलावती सिंह ,वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद अन्नू देवी ,वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद  लक्ष्मी शुक्ला,भाजपा के वरिष्ट नेता राजेश राजेक ,रमेश दुबेदी,सेवाशंकर पटेल,मंडल मंत्री अजीत सिंह,वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रतिनिधि कैलास कोल,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री अरशद अली,रावेंद्र दुबेदी,बुथ अध्यक्ष संतोष प्रजापति,कान्हा शर्मा,राहुल पनिकाउपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया!


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages