Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 22, 2024

संजय सिंह ने अनूपपुर जिले का नाम किया रोशन पहले ही अटेम्प्ट में किया NEET क्वालीफाई



संजय सिंह ने अनूपपुर जिले का नाम किया रोशन पहले ही अटेम्प्ट में किया NEET क्वालीफाई 


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत परसेलकला गांव मलैकी के किसान महेश सिंह के बेटे संजय सिंह कुशराम ने नीट परीक्षा पास कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 1118 वां एवं अनुसूचित जनजाति कैटगरी में 6 वां स्थान प्राप्त किया है।गौरतलब हो कि संजय के पिता एक किसान है संजय बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार छात्र रहे है इनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यादीप राजेंद्रग्राम में हुई इसके बाद इनका चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में हुआ यहां इन्होंने 10 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की तत्पश्चात दक्षिणा फाउंडेशन इंट्रेस्ट पास कर आगे की शिक्षा के लिए पुणे महाराष्ट्र चले गए जहां पर अपनी पढ़ाई के साथ संजय ने NEET की भी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफल रहे है।संजय ने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं। 

इस उपलब्धि प्राप्ति के बाद संजय के घर में बधाई देने वालों का तता लगा हुआ है ST कैटेगरी में पूरे भारत में 6 वां स्थान प्राप्त करने के बाद संजय का देश के टाप एम्स दिल्ली में एम.बी.बी.एस करने का रास्ता साफ हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages