Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, October 21, 2024

तो क्या गाँधी जी के सामने BPCL के अधिकारीयों ने JNEX कम्पनी को दिन में X-RAY करने कि दी खुली छूट...?

 


तो क्या गाँधी जी के सामने BPCL के अधिकारीयों ने JNEX कम्पनी को दिन में X-RAY करने कि दी खुली छूट...?



BARC नियमों की उड़ी धज्जियां - कार्यवाही की जगह नोटिस तक सीमित बीपीसीएल के अधिकारी 



JNEX कंपनी की मनमानी आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ - लाइसेंस निरस्ती सहित कानूनी कार्यवाही का प्रावधान 



 तो क्या बीपीसीएल के अधिकारियों को है बड़ी घटना का इंतजार....?



अनूपपुर/कोतमा:- जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम आदमी को आसानी से सुविधा लाभ प्राप्त हो सके जिसके लिए सरकार द्वारा भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा सीएनजी गैस पाइपलाइन हेतु जे.एन.ई. एक्स (JNEX) कंपनी को कार्य दिया गया है जिसमें एन. एच.ए.आई (NHAI )के नियमों सहित कंपनी द्वारा किए गए सर्वे अनुसार  खुले जगहो पर गड्ढे खोदकर व आबादी वाले क्षेत्रों में मशीनों के माध्यम से अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाने का कार्य  जे.एन.ई. एक्स (JNEX) कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिनके द्वारा पाइपलाइन सड़क पर रखकर बिना सुरक्षा मापदंडों के पाइपलाइन को रखकर जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे आए दिन सड़क पर पाइप लाइन बिछे होने के कारण दुर्घटना के शिकार भी आम आदमी हो रहा है आए दिन एक्सीडेंट के मामले भी सामने आ रहे हैं भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एक ओर आम जनता को नुकसान किए बिना पाइपलाइन बिछाने का कार्य नियम शर्तों के अनुसार दिया गया है लेकिन शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही जे.एन.ई. एक्स (JNEX) कंपनी द्वारा शासन के गाइडलाइन और नियम शर्तों का खुले आम उल्लंघन करने का कार्य किया जा रहा है और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी चल रहे कार्यों में नजर रखने की जगह JNEX कंपनी को मानो मनमानी की छूट दे दी हो!


 नोटिस तक सीमित BPCL कि कार्यवाही



 हम बात करें सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड जो सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का नियमत: पालन करने का एक जीवंत उदाहरण है BPCL कंपनी द्वारा कराने वाले कार्यों की सतत देख-रेख हेतु अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाती है लेकिन BPCL कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने हेतु JNEX कंपनी को शहडोल से अंबिकापुर तक का कार्य दिया गया JNEX कंपनी के कार्यों की सतत निगरानी हेतु BPCL के अधिकारीयों की जिम्मेदारी होती है लेकिन JNEX कंपनी के रसूक व यह कहना भी गलत नहीं होगा कि गांधी जी लगे कागज के कुछ टुकड़ों के सामने BPCL के नियमों को JNEX कंपनी के सामने गिरवी रख दिया हो जिसका जीता जागता उदाहरण NHAI सड़क किनारे हैवी मशीन लगाकर बिना सुरक्षा मापदंडों के पाइपलाइन बिछाने एवं गड्ढे खोदकर अंदर पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है और गड्डो को बराबर करने का कार्य भी NHAI अप्रूवल के विपरीत किया जा रहा है जो सुरक्षा को लेकर कई बातों को जन्म दे रहा है!


 दिन के उजाले में X-RAY का कार्य 



 मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12-12 फीट के गैस पाइप लाइन को जोड़ने हेतु बिल्डिंग का कार्य JNEX कंपनी द्वारा रात दिन किया जा रहा है गैस पाइपलाइन जमीन के नीचे डालने से पहले BPCL के नियमों के अनुसार पाइपलाइन को X-RAY के माध्यम से चेक करना होता है की कही पाइपलाइन लीकेज तो नहीं है X-RAY करने हेतु BARC से अप्रूवल लेना होता है BARC अप्रूवल में साफ तौर पर लिखा होता है कि X-RAY दौरान निकलने वाली किरणों से मानव जीवन सहित जानवरों पर भी घातक असर पड़ेगा जिसके लिए सुरक्षा मापदंडों के अनुसार रात के अंधेरे में X-RAY करने की बात कही गई है लेकिन JNEX कंपनी द्वारा BPCL के अधिकारियों से साठ -गांठ कर मौखिक रूप से जानकारी देते हुए नियमों को दरकिनार कर आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ करने की खुली छूट BPCL के अधिकारियों द्वारा दे दी जाती है यह हम नहीं इसकी जानकारी JNEX कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया है जो अपने आप में BPCL के अधिकारियों के ऊपर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता दिखाई दे रहा है!


X-RAY दौरान निकलने वाली करने से घातक बीमारी 

बी.ऐ.आर.सी. (BARC) कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिन के उजाले की जगह रात के अंधेरे में X-RAY किया जाना चाहिए लेकिन  जे.एन.ई. एक्स (JNEX) कंपनी दिन के उजाले में खुले आम X RAY करते हुए निकलने वाली किरणों से आम आदमी के जीवन को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है जो कि खुले आम नियमों का उल्लंघन व X-RAY करते हुए निकलने वाली किरणों से आम आदमी को कितना नुकसान हो सकता है जोकि सरकार भी भली भांति जानती है उक्त करने के कारण मानव जीवन में गंभीर बीमारी जैसे आंखों की रोशनी कम होना,त्वचा रोग, सर दर्द, बाल झड़ना, ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है लेकिन उक्त कंपनी द्वारा आम आदमी के जीवन की चिंता ना करते हुए सरकार के नियमों को भी दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है!


कानूनी कार्यवाही कि उठ रही मांग 

 जिस प्रकार आम आदमी के जीवन से जुड़े पहलुओं को नजर अंदाज करते हुए BARC नियमों की अहवेलना किया गया है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि JNEX कंपनी द्वारा अपना काम पूरा करने के लिए आम आदमी के जीवन व मुकदर्शक जानवर की परवाह न करते हुए X-RAY दौरान निकलने वाली किरणों से होने वाली घातक बीमारी व जनहानि होने की भी संभावना है इस तरह JNEX कम्पनी द्वारा किए गए लापरवाही पर ग्रामीणों द्वारा जिले के संवेदनशील कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कार्य कर रही कंपनी द्वारा किए गये लापरवाही जो कि मानव जीवन के लिए भी बहुत बड़ी घटना साबित हो सकती है jNEX कम्पनी के अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही करने कि मांग लगातार हो रही है जिससे इस तरह मानव जीवन से खेलवाड़ न हो सके!


इनका कहना है 


 हमने नोटिस दे दिया है और अगली बार से ऐसा पाया तो पेनाल्टी लगाएंगे!

 चेतन शर्मा

BPCL अधिकारी अंबिकापुर 


BPCL के अधिकारियो को मौखिक जानकारी देकर ही हमारे द्वारा दिन मे X-RAY का कार्य किया जा रहा है!

ताहिर जी 

JNEX कम्पनी  





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages