Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, December 2, 2024

अनूपपुर चलो बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा का प्रण लो 4 दिसंबर दिन बुधवार सनातनी चेतना मंच भरेगा हुंकार



अनूपपुर चलो बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा का प्रण लो 4 दिसंबर दिन बुधवार सनातनी चेतना मंच भरेगा हुंकार  



बांग्लादेश में हिंदू समुदायों पर बढ़ी हिंसा एवं हिंदुओं की रक्षा के लिए सनातन चेतना मंच देगा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन 



अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर भारतीय काफी चिंतित हैं। देश के कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हाल ही में एक खुला पत्र जारी कर भारतीय संसद से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।  उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को एक गंभीर खतरा बताते हुए चिंता व्यक्त की है।उन्होंने पत्र में हाल ही के दिनों में मेहरपुर में इस्कॉन सेंटर और देश के अन्य इलाकों में मंदिरों को जलाने और नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया है। इसके साथ ही पत्र में बताया कि वहीं पर दंगाई हिंदुओं को मारने-पीटने के बाद जश्न मना रहे हैं। जो काफी पीड़ादायक है। बांग्लादेश में काफी लंबे वक्त से हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा चल रही है। साल 2013 से अब तक वहां पर 36 हजार से अधिक हिंदुओं पर हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक वहां की सेना ने हिंदुओं को आश्वासन दिया कि वो हर कीमत पर उनकी रक्षा करेंगी लेकिन हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। 


4 दिसंबर दिन बुधवार सामतपुर तिराहे  हनुमान मंदिर में समय 12.30 दोपहर को एकत्र होकर हिंदुओं की रक्षा के लिए सनातनी एकता मंच का एकत्र होने का आव्हान 


कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे अनूपपुर के सनातनी चेतना मंच द्वारा  आज बैठक आयोजित की गई जिसमें तय हुआ कि  4 दिसंबर दिन बुधवार सामतपुर तिराहे  हनुमान मंदिर में समय 12.30 दोपहर को एकत्रीकरण होगा जहां मंचीय कार्यक्रम होगा एवं समाज के प्रमुख बुद्धजीवी वर्ग द्वारा इस संदर्भ में विचार व्यक्त किए जाएंगे विभिन्न सामाजिक संगठनों , हिंदू जागरण समितियों ,एवं साधु संत मातृ शक्तियों ,युवाओं के साथ मिलकर  राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपेंगे अनूपपुर जिले का हर नागरिक  बीते दिनों पूरे बांग्लादेश में विशेषकर चिट्टागोंग के क्षेत्र में हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना,बांग्लादेश सरकार एवं वहां की पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों को दंडित करने के स्थान पर शांति से विरोध करने वाले हिंदुओं पर ही अत्याचार होने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ संगठित हिंसा से अत्यंत दुखी है सनातनी चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से मधुर रहे है। किंतु बीते कुछ महीनों से हम वह कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे हैं। जिसका निशाना वहां के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय बन रहे हैं। यह पूर्ण रूप से असहनीय है। हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते है कि वो शीघ्र-अतिशीघ्र सभी दोषियों पर समुचित कार्रवाई करें। हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद , मजदूर संघ , इस्कॉन के कार्यकर्ता श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष ,सचिव , सामाजिक कार्यकर्ता , विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages