मुख्यमंत्री, नगरी प्रशासन मंत्री, आयुक्त सहित भ्रष्टाचार मामले पर जनप्रतिनिधियों ने की दर्जनों शिकायत- जांच व कार्यवाही न होने पर मैनेजमेंट के चर्चे हुए आम
सरकार पर भारी नौरोजाबाद सीएमओ ज्योति सिंह के भ्रष्टाचार की कहानी - हो गया सरकारी पैसे पर सेंध मारी
करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम देने CMO ज्योति सिंह ने नपा बिजुरी 420 का आरोपी कंप्यूटर मास्टरमाइंड विनोद सोंधिया को विनोद बर्मन बनाकर नौरोजाबाद नपा मे कंप्यूटर ऑपरेटर का दिया जिम्मा
सरकार के साख पर भ्रष्टाचार मे संलिप्त नौरोजाबाद CMO ज्योति सिंह लगा रही बट्टा- सरकारी राशि का किया जमकर बंदरबाट
CMO ज्योति सिंह के रसूक/मैंनेजमेंट के सामने फीका पड़ा भाजपा विधायक का पत्र -कार्यवाही के जगह जिम्मेदार अधिकारी दे रहे संरक्षण
प्रदेश सरकार विकास को लेकर अपनी मंशा साफ करते हुए सारे विभागों को करोड़ों रुपए देते हुए अपनी जनता को सुविधा देने का कार्य कर रही है और प्रदेश के यशस्वी संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार विकास कार्यों का लोकार्पण एवं समीक्षा की जाती है जिससे जनता खुशहाली जीवन व्यतीत कर सके लेकिन प्रदेश सरकार के मंशा के विपरीत शहडोल संभाग के उमरिया जिले के नगर पालिका नौरोजाबाद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने करोड़पति बनने का सपना सजोय विकास कार्यों हेतु मिले पैसों का ठेकेदार के साठ -गांठ कर जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत के बाद भी जांच उपरांत कार्यवाही न होने से जिले सहित पूरे संभाग मे अब प्रदेश सरकार की भी किरकिरी होना शुरू हो गया है कि भ्रष्टाचार में सलिप्त CMO ज्योति सिंह के रसूक/पैसो के सामने जिम्मेदार अधिकारियों ने भी घुटने टेक दिए हैं जोकि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है!
प्रकाश सिंह परिहार की कलम से
उमरिया:- मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह की यदि बात की जाए तो जिन-जिन नगरपालिकाओं में इनकी पोस्टिंग की गई है यदि उन जगहों पर टीम गठित कर किए गए कार्यों की भौतिक सत्यापन किया जाए तो इनके कारनामों की बुक प्रकाशित की जा सकती है और यदि उनके कारनामों की शिकायत की फाइल बनाई जाए तो शायद ही पूरे प्रदेश सरकार में सीएमओ ज्योति सिंह से ज्यादा शिकायत नहीं मिलेगी हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों को बराबर जानकारी जनप्रतिनिधियों मीडिया और जनता द्वारा समय-समय में दिया जाता रहा इनके द्वारा नगर पालिका अनूपपुर, बिजुरी, उमरिया सहित नौरोजाबाद में मुख्य नगर पालिका के रूप कार्य की उन सभी जगहो में अपनी तुगलकी फरमान व मनमाना रवैया पति का हस्ताछेप,1 लाख कि फाईलो मे अनियमिता/ भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा विवादों के घेरे में गिरे रहने वाली मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने एक नया आयाम कायम किया है और सरकारी पैसों का जमकर दुरुपयोग किया गया है और ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही न होने के कारण मनोबल इस कदर बढ़ा की छोटे-छोटे कार्यों में भ्रष्टाचार करते-करते करोड़पति बनने का सपना लेकर उमरिया नगर पालिका सहित नौरोजाबाद में भी ठेकेदार के साठ -गांठ कर खरीदी, जेम, 1 लाख की फाइल बनाकर सरकारी राशि को लूटने का कार्य किया गया है करोड़ों की कमाई व ठेकेदारों का साथ जांच को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त साबित हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण नगरी प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों की भ्रष्टाचार पर चुप्पी से मैनेजमेंट के चर्चे को लेकर बाजार गर्म देखा जा रहा है!
विनोद का साथ करोड़ों कमाने का पढ़े राज
नगर पालिका बिजुरी में करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले पर जांच करता अधिकारी तत्कालीन प्रभारी सीएमओ ज्योति सिंह द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर लोकायुक्त रीवा द्वारा 32 लोगों पर मामला दर्ज है जिसमें अधिकारी कर्मचारी व कई ठेकेदार भी शामिल है भ्रष्टाचार में चर्चित नाम कंप्यूटर का मास्टरमाइंड दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विनोद सोंधिया द्वारा टेंडर के नाम पर ठेकेदारों के साठ -गांठ कर अधिकारियों को करोड़पति बनने का सपना दिखाते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम देने का कार्य किया गया जीसके परिणाम स्वरूप विनोद सोंधिया के ऊपर भी धारा 420,409,467,468,471 का मामला दर्ज हुआ इसके बाद जांच करता अधिकारी ने जांच उपरांत विनोद सोंधिया के कारनामों को देखकर करोड़ों कमाने की लालसा में नौरोजाबाद नगर परिषद में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में बिजुरी नपा के विनोद सोंधिया को विनोद बर्मन के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर बना दिया गया फिर क्या खेल में माहिर कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद सोंधिया उर्फ विनोद बर्मन निवासी बिजुरी ने मनेद्रगढ़, बिजुरी, कटनी सहित आसपास के फर्मो को एकत्रित कर नपा बिजुरी मे हुए भ्रष्टाचार के तर्ज पर जेम पोर्टल, सप्लाई, एक एक लाख की फाइलें तैयार करते हुए बिना सामान के मनमानी दाम पर खरीदी कर करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम देने का कार्य किया गया नपा उपाध्यक्ष व पार्षदों ने कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद बर्मन की शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए है जो जांच से सामने आ जाएगा!
सीएमओ पति करता था कोटेशन मे हस्ताक्षर
शिकायतकर्ता एवं पार्षद ने मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री,आयुक्त, संयुक्त संचालक और कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि मेसर्स मेलोब, मेसर्स संजय मिश्रा, मेसर्स गीतांजली मिश्रा, मेसर्स विराट कंस्ट्रक्शन सहित अन्य कई सप्लायर का कोटेशन मुख्य नगर परिषद् अधिकारी ज्योति सिंह के पति अपने घर पर ही बनाते थे, वही हस्ताक्षर बदल बदल कर करते थे, क्कोटेशन मुख्य नगर परिषद् अधिकारी ज्योति सिंह खुद लेकर आती थी, सामान जिस गाड़ी में आता उसमे न तो बिल रहता न सप्लायर का कोई आदमी, मुख्य नगर परिषद् अधिकारी ज्योति सिंह ऑफिस के कर्मचारियों को फ़ोन करके गाडी खाली कराती, कभी डंपिंग यार्ड में तो कभी उमरिया अपने घर में, वो भी रात में और बाद में बिल, चालान स्वयं मुख्य नगर परिषद् अधिकारी ज्योति सिंह लेकर आती और या तो ऑफिस में या अपने घर में कर्मचारियों को बुलाकर फाइल रेडी करती और दिनेश चौधरी, लेखपाल से मिली भगत करके रातोरात भुगतान करती।मुख्य नगर परिषद् अधिकारी अध्यक्ष को मैनेज करने के लिए नियम विरुद्ध एक बोलेरो मासिक किराये पर फ्री डीज़ल व्यवस्था के साथ दी हुई है, उनके घर में इन्वेर्टर और ऐ सी, ऑफिस के नाम से खरीद कर दी हुए है ताकि उनकी तरफ से विरोध न हो।
कमिश्नर शहडोल के यहा लंबित जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही
जिस प्रकार नगरपालिका नौरोजाबाद में नगर पालिका अधिनियम के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है और सरकारी पैसों का बंदर बांट ठेकेदार दैनिक वेतन कर्मचारियों के साथ मिलकर सीएमओ अध्यक्ष, सीएमओ पति द्वारा सुनियोजित ढंग से जनता के विकास के पैसों को लूटने का कार्य किया गया है जिस पर जनता द्वारा अपराध दर्ज करने की भी मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर उक्त पूरे भ्रष्टाचार मामले में कलेक्टर उमरिया द्वारा टीम गठित कर जांच कराया गया था जिस पर अनियमित की भी पुष्टि हुई थी कार्यवाही हेतु उक्त जांच प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई हालांकि जिस प्रकार संवेदनशील कमिश्नर महोदया द्वारा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जा रही है जिससे आम जनता में खुशी का भी लहर प्राप्त है लेकिन वहीं दूसरी ओर नौरोजाबाद नगर परिषद की जनता कमिश्नर शहडोल संभाग की ओर तक टक टकि आंखें लगाते हुए कलेक्टर द्वारा भ्रष्टाचार मे संलिप्त सीएमओ ज्योति सिंह पर कार्यवाही की राह देख रहे हैं अब देखना यह है कि उक्त पूरे मामले में संवेदनशील कमिश्नर महोदय द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है!
संयुक्त संचालक ने मांगे थे दस्तावेज - कछुए की चाल चल रही जांच
संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं आवास विभाग शहडोल ने सीएमओ ज्योति सिंह को नोटिस जारी कर जिसमें 01 अप्रैल 2022 से अगस्त 2024 तक क्रय किए गये सबर्सियल पम्प, स्टाटर, प्लास्टिक टंकी, ट्री गार्ड, हाथ कचरा गाड़ी, हैंड पंप सामग्री,एच.डी.पी.ई. पाईप,फावड़ा, गेती, बेलची कुल्हाड़ी,लेप्टाप, कम्प्यूटर,एल.ई.डी. लाईट,वाटर कूलर,स्टील चेयर,फिनायल, ब्लीचिंग पाउडर, मलेरिया ऑयल, डस्टबीन, ओपन जिम सामग्री,स्पीडब्रेकर,सीमेन्ट बेन्च,साईन बोर्ड,एन्ट्री गेट,डीजल क्रय,वृक्ष क्रय,स्ट्रीट लाईट,क्रय नस्ती एवं बिल बाउचर सहित कैशियर कैश बुक वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 व भण्डार पंजी वर्ष 2022-23 . 2023-24, एवं 2024-25 व लेखा कैशबुक वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25 व लेजर पंजी वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25 व अनुदान पंजी वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25 व सी.ए. आडिट रिपोर्ट वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25 व बैक समाधान पत्रक वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25, तक। जेड कैशबुक वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25, तक। ई-पोर्टल से भुगतान की जानकारी वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25, तक। चेक पंजी वर्ष 2022-23, 2023-24, एवं 2024-25 तक जांच हेतू मांगी गई थी! और नगर के चौक चौराहे में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि सीएमओ ज्योति सिंह को बचाने के लिए कछुए की चाल से जांच चल रही है!
संयुक्त संचालक पर संरक्षण देने का आरोप
इस पूरे मामले में उमरिया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने नगरी प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव को पत्र लिखते हुए जेम सहित खरीदी किए गए व एक लाख की फाइलों की जांच करने की मांग की गई और उनके द्वारा संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं विभाग शहडोल आर. एस मंडलोई पर पैसे लेकर संरक्षण देने का आरोप लगाया गया हालांकि यह विषय जांच का है जिस प्रकार एक जिम्मेदार अधिकारी पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जगह संरक्षण देने का आरोप लगा है वह भी एक बहुत गंभीर चिंता का विषय है जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च अधिकारी टीम गठित कर जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करने की जरूरत है जिससे जनता को सरकार व प्रशासन के ऊपर विश्वास कायम रह सके!
सरकार की छवि हो रही धूमिल
नौरोजाबाद नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिस प्रकार नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित लगभग आधा दर्जन पार्षदों ने भ्रष्टाचार पर रोकथाम व जांच हेतु प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, आयुक्त भारत यादव, कमिश्नर शहडोल, कलेक्टर उमरिया, संयुक्त संचालक शहडोल सहित सारे जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष पत्र लिखकर जांच व कार्यवाही की मांग की गई है जिस पर कार्यवाही न होने के बाद भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह ने भी जांच हेतु पत्र लिखा लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के मैनेजमेंट के सामने भोपाल में जांच टीम तो गठित हुई लेकिन जांच करने आज तक नहीं पहुंच पाई जिससे नगर सहित पूरे संभाग में संयुक्त संचालक शहडोल सहित प्रदेश स्तर के अधिकारियों तक मैनेजमेंट के चर्चो का बाजार गर्म हो गया है और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने तो शिकायत पत्र पर संयुक्त संचालक शहडोल आर.एस मंडलोई पर पैसे लेकर संरक्षण देने का आरोप लगा दिया है यदि समय रहते प्रदेश के मुखिया, नगरी प्रशासन मंत्री, आयुक्त नगरी प्रशासन विभाग द्वारा ऐसे भ्रष्टाचारियो पर सख्त कदम नहीं उठाया गया तो मनोबल इस कदर बढ़ेगा की धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की एक इमारत खड़ी होना शुरू हो जाएगी और ऐसे अधिकारियों के ऊपर संभाग स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों पर समय रहते हम कुछ न लगाने पर दोषियों पर कार्यवाही कर एक नया मिसाल पेश करना चाहिए जिससे भ्रष्टाचार करने वालों पर एक सरकार का भय बन सके और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके!
इनका कहना है
हमारे द्वारा नगर पालिका मे हो रहे अनियमित व भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक, मुख्यमंत्री आयुक्त एवं अन्यत्र लोगों के समक्ष की गई है जिसमें कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक शहडोल द्वारा जांच करने की बात कही जा रही है हमें सब जगह से आश्वासन ही मिल रहा है कार्रवाई कुछ भी नहीं हो रही है!
नईम बेग
उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरोजाबाद
No comments:
Post a Comment