शहडोल : शहडोल शुभ मोटर्स मारुति शोरूम एक बार फिर चर्चा में है जन चर्चा यह है कि जिस आदिवासी की भूमि पर शुभ मोटर्स की बुनियाद रखी गई है वह आदिवासी अपनी भूमि के लिए आवाज ना उठाएं इसलिए आदिवासी को शहडोल के अधिकारियों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है जी हां पूर्व में उक्त मामले की शिकायत भी हुई थी कि आदिवासी की भूमि पर सामान्य वर्ग के व्यापारी महेश केमतानी द्वारा शुभ मोटर्स का संचालन किया जा रहा है, गौरतलब है कि शहडोल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और जहां छठवीं अनुसूची प्रभावी है यही कारण है कि आदिवासी की भूमि का विक्रय आदिवासी को ही होगा बावजूद इसके आदिवासी की भूमि पर शुभ मोटर्स के संचालक द्वारा शोरूम का संचालन किया जा रहा है, मामला पूर्व में भी प्रकाश में आया था लेकिन समय के साथ ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया था और एक बार पुनः मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है, तो वही इस मामले में तरह-तरह की कयास लगाई जा रही है की की कथित आदिवासी को भूमि की लालच में रसूखदार व्यापारी द्वारा आदिवासी को किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं पहुंचाया गया अथवा बंधक बनाकर तो जबलपुर में नहीं रखा गया इसके अलावा नियमों को दरकिनार कर शोरूम संचालन सहित कई और मामले भी है।
आगे पढ़ें.. कहा है भूस्वामी,लीज समाप्त होने के बाद आखिर प्रशाशन ने क्यों नहीं लिया संज्ञान!!
No comments:
Post a Comment