अनूपपुर पैक्स प्रबंधक को आर्थिक प्रभार न मिलने से किसान परेशान
ऋण की राशि और अन्य कार्य के लिए किसान को करना पड़ रहा इंतजार
विभाग सहित विधायक को पत्र लिखकर किसानों ने निराकरण की मांग की
इन्ट्रो:- उच्च अधिकारियों के मनपसंद पैक्स प्रबंधक ना होने के कारण वर्तमान पैक्स प्रबंधक को बैंक से आर्थिक प्रभार लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कार्य प्रबंधन के आदेश तो जारी हो गए लेकिन किसानों के हित में कार्य करने के लिए आर्थिक प्रबंधन के लिए वर्तमान पैक्स प्रबंधक बैंक के चक्कर लगा रहा है जिससे समिति के कार्य बाधित हो रहे हैं।
प्रकाश सिंह परिहार
अनूपपुर! प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में संजय द्विवेदी के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बाद उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया स्थानांतरित करने के बाद आज दिनांक तक व्यवस्थित तरीके से समिति का संचालन नहीं हो पाया है। स्थानांतरण के बाद अब तक तीन आदेश प्रबंधक पद को भरने के लिए जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है हाल ही में जारी किए गए नए आदेश में विक्रेता प्रीतम लाल राठौर को अनूपपुर समिति का प्रबंधक नियुक्त किया गया है, प्रबंधक नियुक्त होने के एक सप्ताह बाद भी आज दिनांक तक आर्थिक प्रभार वर्तमान प्रबंधक को देने में आनाकानी की जा रही है। बैंक में वर्तमान प्रबंधक के केवाईसी और हस्ताक्षर को अप्रूवल देने में टालमटोल करने का कार्य बैंक के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो बैंक के कुछ कर्मचारी पूर्व प्रबंधक के करीबी होने के कारण वर्तमान प्रबंधक को आर्थिक प्रभार देने से बच रहे हैं, जिससे किसानों के ऋण भुगतान और आने वाले धान खरीदी में मजदूरी भुगतान के साथ-साथ अन्य भुगतान में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिससे किसान भी परेशान होंगे।
वित्तीय प्रभार देने में टालमटोल कर रहे हैं बैंक के कर्मचारी
मर्यादित समिति अनूपपुर के वर्तमान प्रबंधक प्रीतम लाल राठौर को समिति के कार्य संचालित करने का प्रभाव तो दे दिया गया है लेकिन बैंक में हस्ताक्षर और केवाईसी का अप्रूवल नहीं करने के कारण अब तक वित्तीय प्रभार नहीं मिल पाया है, बैंक के कर्मचारियों और पूर्व प्रबंधक के खास अधिकारियों इशारों में वर्तमान प्रबंधक को नचाया जा रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रभार देने में देरी करना मतलब अन्य किसी कारण से प्रभार से प्रभारी को दूर रखना है। प्रभात ना मिलने से हो रही कठिनाई के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर विधायक सहित उच्च अधिकारियों से किसानों ने शिकायत कर जल्दी ही वित्तीय प्रभार प्रबंधक को देने की मांग की है।
किसानों ने विधायक और उच्च अधिकारियों से की शिकायत
अनूपपुर समिति के किसानों द्वारा समिति में आ गई समस्याओं को लेकर अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह सहित समिति के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी समस्या जाहिर की समिति में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को त्वरित निदान करते हुए समिति प्रबंधक को पूर्ण रूप से प्रभाव देने की मांग की है। पूर्व प्रबंधक के भ्रष्टाचारी रवैया से परेशान किसान लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन कुछ अधिकारियों के साँठगाँठ के कारण समिति के कार्य को व्यवस्थित चलाने में अभी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में लाखों रुपए के हुए घोटाले के बाद तीन अन्य लोगों को प्रबंधक के पद पर पदस्थापित किया गया लेकिन अब तक दो आदेशों का पालन नहीं हुआ था 25 नवंबर को तीसरा आदेश पारित कर नए प्रबंधक प्रीतम सिंह राठौड़ को बनाया गया लेकिन प्रभार देने के बाद भी वित्तीय प्रभार ना मिलना कहीं ना कहीं बैंक में चल रहे घोटाले की ओर इंगित कर रहा है।
विधायक ने संयुक्त आयुक्त को लिखा पत्र
अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने किसानों और पूर्व समिति संचालक की शिकायत प्राप्त होते ही संयुक्त आयुक्त शहडोल को पत्र लिखकर अनूपपुर समिति में चल रहे अव्यवस्थाओं को सुधारने और वर्तमान प्रबंधक को पूर्ण रूप से प्रभार देने और किसानों को समस्याओं से निदान करने को कहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि प्राथमिक सहकारी समिति शाख अनूपपुर में रिक्त पद पर सह. के. बैंक मर्या. शहडोल के पत्र क्र./स्था. 2024-25/1306 शहडोल दिनांक 05/11/2024 के द्वारा पैक्स प्रबंधक संजय द्विवेदी समिति पैक्स लीलाटोला एवं करपा का प्रभार होने के कारण यहां से कार्यमुक्त कर दिये गये जिनके स्थान पर संजीव सिंह का आदेश होने के उपरांत अभी तक अपनी उपस्थिति नही देने व स्वास्थ्य खराब होने के कारण उपस्थित होने में अस्मर्थता के कारण दिनांक 25 नवम्बर 2024 को नागरिक आपूर्ति द्वारा उपार्जन केन्द्र अनूपपुर को बारदाना आवंटित कर उसके रखरखाव हेतु बार-बार उतरवाने एवं रखने के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए एवं धान खरीदी व कृषकों का कर्ज वितरण, खाद वितरण एवं उचित मूल्य की दुकान की संचालन को दृष्टिगत रखते हुए प्रीतमलाल राठौर वरिष्ठ विक्रेता को प्रभारी प्रबंधक का दायित्व सौपा गया है, किन्तु आपके संस्था शाखा अनूपपुर के द्वारा इनका केवाईसी कराकर संस्था का प्रभार नही दिलाया जा रहा है, जिससे स्थानीय कृषकों में आक्रोष एवं रोष व्याप्त है।
प्रीतमलाल राठौर तात्कालिक व्यवस्था हेतु प्रभारी प्रबंधक को प्रशासक पैक्स अनूपपुर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला सहकारी बैंक शाखा अनूपपुर से केवाईसी कराते हुए तत्काल प्रभार दिलाये जाने को कहा है।
No comments:
Post a Comment