Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, December 4, 2024

सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में शिकायतों को अनुचित रूप से कार्यक्षेत्र से बाहर करने एवं तथ्य परख निराकरण दर्ज नही करने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर शास्ति अधिरोपित



सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में शिकायतों को अनुचित रूप से कार्यक्षेत्र से बाहर करने एवं तथ्य परख निराकरण दर्ज नही करने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर शास्ति अधिरोपित 

अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जनसुनवाई अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन/जन आकांक्षा/टी.एल. में लंबित प्रकरणों का पोर्टल में अवलोकन करने पर पाया गया कि शिकायतों को अनुचित रूप से कार्य क्षेत्र से बाहर किया जाता है और तथ्य परख निराकरण दर्ज नही किया जाता है। शासन के मंशानुरूप समय-सीमा में हितग्राहियों को लाभ देना होता है, जिससे अनावश्यक विलम्ब होता है तथा हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसका संज्ञान लेते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शिकायतों को अनुचित रूप से कार्यक्षेत्र से बाहर करने और तथ्य परख निराकरण दर्ज नही किए जाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर शास्ति अधिरोपित की है। कलेक्टर ने तहसीलदार पुष्पराजगढ़  गौरी शंकर शर्मा, नगर परिषद जैतहरी के सहायक राजस्व निरीक्षक  अवधेश बीझी, एसडीएम कार्यालय अनूपपुर के कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री ऑपरेटर  शशि पनिका तथा तहसील कार्यालय अनूपपुर के कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री ऑपरेटर  ललित कुमार मार्को पर एक-एक हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को अधिरोपित शास्ति की राशि जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी जिला अनूपपुर के बैंक खाते में जमा कराते हुए जमा राशि की पावती कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन शाखा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages